देहरादून- उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग आगामी 18 दिसम्बर को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस धूमधाम से मनाएगा। राजपुर रोड स्थित पीटी सेमिनरी ऑडिटोरियम में सुबह 11 बजे से होने वाले कार्यक्रम में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। शहीद भगत सिंह कॉलोनी स्थित अल्पसंख्यक आयोग भवन में आयोग अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह बिंद्रा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 1992 से संयुक्त राष्ट्र संघ ने अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा, राष्ट्र निर्माण में योगदान के रूप में चिन्हित कर उनकी भाषा, जाति, धर्म, संस्कृति, परम्परा की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इस एक खास दिन को घोषित किया था।
2013 से विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस राज्य में लगातार आयोजित किया जा रहा है। इस बार के आयोजन में उत्तराखंड के विकास में अल्पसंख्यक युवाओं का योगदान और उनकी अपेक्षाएं विषय पर चर्चा होगी। अल्पसंख्यक समुदाय की कामकाजी महिलाओं के बीच भी खास चर्चा का सत्र होगा। जिसमें ये महिलाएं अपने अनुभव, कार्यक्षेत्र के सम्बंध में प्रेरणादायक सम्बोधन देंगी।
प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर किया जाएगा सम्मानित
विशेष उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री यशपाल आर्य भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
18 को थानों में मनेगा जनचेतना दिवस
इस बार भी राज्य के सभी थानों में अल्पसंख्यक जनचेतना कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत 18 दिसंबर को 11 बजे से सभी थानों में अल्पसंख्यक समाज के लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं का निदान, प्रचलित कानून, नियम व जागरुकता पर विमर्श करना है। अध्यक्ष नरेन्द्रजीत सिंह ¨बद्रा ने बताया कि पूरे देश में इस तरह का यह पहला कार्यक्रम है। जिसे देशभर में सराहना मिली है। इससे प्रेरणा लेकर अन्य राज्यों में भी इसी प्रकार की पहल की जा रही है।