देहरादून : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष ने वृक्षारोपण किया और सफाई अभियान चलाया। वही विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रदेशवासियों से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय योगदान देने की अपील की।
पर्यावरण दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पालिथीन मुक्त उत्तराखंड बनाने के संकल्प को जनता के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है। पर्यावरण संरक्षण में उत्तराखंडवासियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। प्रदेश सरकार समृद्ध जैव संसाधनों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्ध है। वहीं उन्होने इस मौके पर प्रदेशवादिसोे को ईद की शुभकामनांए भी दी।