Dehradunhighlight

देहरादून में बनेगा विश्व स्तरीय पार्क, राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी शिलान्यास, जानें क्या होगा इसमें खास

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 20 जून को राजपुर रोड स्थित ऐतिहासिक राष्ट्रपति आशियाना परिसर में 132 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक सार्वजनिक पार्क का शिलान्यास करेंगी. यह जानकारी आज राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति आशियाना में सचिव डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति के अलावा आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में साझा की गई.

पार्क की DPR हो रही तैयार

पार्क की डीपीआर (DPR) तैयार की जा रही है. पार्क के विकास के बाद 2026 में राष्ट्रपति द्वारा यह पार्क उत्तराखंड की जनता को समर्पित किया जाएगा. डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड के लोगों के लिए खोला जाने वाला यह पार्क विश्वस्तरीय सुविधाओं, अभिनव डिजाइन, टिकाऊ विशेषताओं के साथ एक ऐतिहासिक परियोजना के रूप में काम करेगा साथ ही हरियाली, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक केंद्र के रूप में काम करेगा. उन्होंने कहा कि ये पहल भागीदारीपूर्ण शासन और समुदाय-संचालित विकास के प्रति राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.

जनता से लिए जाएंगे सुझाव

सचिव डॉ. राकेश गुप्ता ने अधिकारियों से उम्मीद की है कि पार्क की अवस्थापना सुविधाओं के विकास के साथ-साथ सड़क, बिजली, पानी, यातायात, पार्किंग, संचार, सुरक्षा, शान्ति और व्यवस्था से सम्बन्धित व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं. बैठक में सचिव ने सभी अधिकारियों से पार्क के विकास और इसे जनता के लिए और अधिक उपयोगी बनाने के लिए अपने सुझाव भी देने को कहा. सचिव ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिकारियों द्वारा दिए गए सुझावों को तैयार की जाने वाली डी.पी.आर. में शामिल किया जाए.

फीडबैक फॉर्म में आमजनता दे सकती है अपने सुझाव

आधिकारिक राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर एक सार्वजनिक फीडबैक फॉर्म नागरिकों को सुझाव और विचार करने की अनुमति देगा जो अंतिम डिजाइन को आकार देने में सहायक होंगे। फॉर्म को इस लिंक https://rb.nic.in/ashiana पर 6 अप्रैल तक भरना है. बैठक में सचिव ने 21 एकड़ के राष्ट्रपति भवन राष्ट्रपति आशियाना की प्रगति की भी समीक्षा की, जिसे इस साल 20 जून, 2025 को जनता के लिए खोला जाएगा. भवन के अलावा, परिसर में आगंतुक सुविधा केंद्र, घुड़सवारी, एम्फीथिएटर, कला प्रदर्शन, कैफेटेरिया, स्मारिका स्टोर भी जनता को देखने को मिलेगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button