
World Cancer Day : विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने महिलाओं में स्तन कैंसर की रोकथाम और शुरुआती पहचान के महत्व को उजागर करने के लिए “बी द लाला” नामक एक एनिमेटेड जागरूकता फिल्म लॉन्च की है। यह फिल्म एक रचनात्मक और प्रभावी तरीके से स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है।
हर साल सामने आ रहे 2 लाख से अधिक ब्रैस्ट कैंसर के मामले
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और ग्लोबोकैन 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 2 लाख से अधिक नए ब्रैस्ट कैंसर के मामले सामने आते हैं, जिनमें से अधिकांश का पता देर से चलता है। इस वजह से इलाज प्रभावी नहीं हो पता है, जिससे मृत्यु दर बढ़ती जा रही है। फाउंडेशन की अध्यक्षा डॉ सुमिता प्रभाकर के अनुसार, स्तन कैंसर से जुड़ी जागरूकता की कमी, नियमित जांच न कराना और शुरुआती लक्षणों की अनदेखी इसके बढ़ते मामलों के मुख्य कारण हैं। यदि महिलाएं नियमित रूप से स्वयं स्तन परीक्षण (Breast Self-Examination) करें और किसी भी असामान्य बदलाव पर चिकित्सकीय सलाह लें, तो इस बीमारी का इलाज जल्दी और प्रभावी रूप से किया जा सकता है।
कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने लॉन्च की एनिमेटेड फिल्म
“बी द लाला” एनिमेटेड फिल्म यूट्यूब पर उपलब्ध है। यह फिल्म सरल, रोचक और प्रभावशाली तरीके से महिलाओं को ब्रैस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण पहचानने और समय पर जांच कराने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म की कहानी “लाला” नामक एक छोटी मधुमक्खी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने आसपास के बदलावों को बारीकी से देखती और समझती है। यह महिलाओं को अपने शरीर में होने वाले छोटे-छोटे परिवर्तनों पर ध्यान देने का संदेश देता है ताकि वे ब्रैस्ट कैंसर (breast cancer) जैसी गंभीर बीमारी को शुरुआती चरण में पहचान सकें। फिल्म का उद्देश्य स्तन कैंसर से जुड़े मिथकों को दूर करना, महिलाओं को खुद स्तन परिक्षण की आदत डालना और उन्हें जल्द चिकित्सकीय परामर्श लेने के लिए प्रेरित करना है।
ब्रैस्ट कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या है?
- स्तन या बगल में गांठ का महसूस होना
- त्वचा में गड्ढे पड़ना या खिंचाव आना
- निप्पल से असामान्य स्त्राव या रंग बदलना
- स्तनों के आकार या बनावट में असामान्य बदलाव
नियमित रूप से करें स्तन परीक्षण
कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. सुमिता प्रभाकर ने कहा, “स्तन कैंसर को लेकर महिलाओं में जागरूकता बढ़ाना बेहद जरूरी है। फिल्म के माध्यम से यह संदेश देने की कोशिश की है कि महिलाएं अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दें और नियमित रूप से स्तन परीक्षण करें। अगर आप भी यूट्यूब पर फिल्म देखना चाहते हैं तो इस लिंक ‘Be the Lala’ पर क्लिक करके देख सकते हैं।