देहरादून।उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार का असर दिखने लगा है। विश्व बैंक उत्तराखण्ड को हरित विकास प्रबंधन में नई पहल के लिए 960 करोड़ रुपये देने पर मंजूरी दे दी है। शुक्रवार को केंद्रीय वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामले विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी ने मंजूरी दी। राज्य के मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने बताया कि इसमें से 470 करोड़ रुपये वनाग्नि प्रबंधन और जल संरक्षण के लिए है। 350 करोड़ रुपये ईको टूरिज्म और अन्य माध्यम से आजीविका बिकास, 63 करोड़ रुपये संस्थागत क्षमता विकास और 77 करोड़ रुपये परियोजना प्रबंधन पर व्यय होंगे।