देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रेस वार्ता कर मीडिया के सामने राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना पर बात की और उसके फायदे गिनाते हुए और कई अहम जानकारिया दी साथ ही सीएम ने कहा कि इस परियोजना के लिए परियोजना निदेशालय बनाया जाएगा जिसकी मोनेटरिंग निदेशालय करेगा.
साथ ही सीएम ने बताया कि धागा उद्योग में हैम्प की बेहद ज्यादा डिमांड है जिससे उत्तराखंड में भी इंडस्ट्रियल हैम्प पर काम किया जाएगा जिससे रोजगार भी बढ़ेगा औऱ इससे पलायन भी रुकेगा.
सीएम ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम द्वारा परियोजना सहायतित होगी जो 3632 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट से शुरु होगी. सीएम ने कहा कि इसके साथ-साथ कृषि, उधान, सगंध, हर्बल, गोल्ड वाटर फिशरीज, पशुपालन, डेयरी, समेत अलग दूसरे किसान भी शामिल होंगे. सीएम ने कहा कि सहकारी समितियों को इसके द्वारा बहुउद्देश्य किया जाएगा जो परियोजना 4 साल की होगी.
इस दौरान सीएम ने किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य सहकारी विकास योजना पर भी बात की और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेती के लिए आ रही परेशानियों को इस योजना से किया दूर किया जाएगा. साथ ही खेती, डेयरी, मत्स्य पालन को इस योजना में शामिल किया जाएगा.