DehradunBig News

जल्द होगा बिंदाल-रिस्पना पर एलिवेटेड रोड बनाने का काम शुरू, तैयारियां तेज

राजधानी देहरादून में बढ़ते यातायात के दबाव को कम करना एक चुनौती बन गया है। इसके लिए अब सरकार ने गंभीरता से विचार करना शुरू कर दिया है।

जल्द शुरू होगा एलिवेटेड रोड बनाने का काम

ट्रैफिक से निजात पाने के लिए धामी सरकार बिंदाल-रिस्पना पर एलिवेटेड रोड बनाने जा रही है। जिसकी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सीएस संधु ने IIT रुड़की की परियोजना की मॉडल एनालिसिस रिपोर्ट तीन महीने में देने को कहा है। जिसके बाद काम शुरू किया जाएगा।

CS ने दिए निर्देश

मुख्य सचिव एसएस संधु ने सम्बंधित अधिकारीयों के साथ बैठक कर रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड परियोजना को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। बता दें परियोजना के तहत रिस्पना नदी के ऊपर 11 किमी, बिंदाल नदी के ऊपर 15 किमी लंबी फोर लेन एलिवेटेड रोड बनाई जाएगी। जिसमें वाहनों की रफ्तार 60 किमी प्रति घंटा से अधिक होगी। दोनों परियोजनाओं में 5700 करोड़ का खर्च आएगा।

तीन महीने के अंदर सौंपेगी IIT रुड़की अपनी रिपोर्ट

दोनों ही एलिवेटेड रोड नदी के बिच बनाई जाएगी। इसके लिए आईआईटी रुड़की को तीन महीने की अंदर मॉडल एनालिसिस का काम पूरा करने को कहा गया है। इसमें नदी के प्रवाह से लेकर पिलर की गहराई की डिटेल स्टडी की जाएगी। जिसके बाद ही परियोजनाओं पर काम शुरू किया जाएगा।

जाम के झाम से मिलेगी निजात

बिंदाल नदी पर 15 किमी की एलिवेटेड रोड बनेगी जबकि रिस्पना नदी पर 11 किमी की एलिवेटेड रोड बनेगी। इनके बन जाने के बाद शहर में जाम के झाम से निजात मिलेगी। रिस्पना पुल से सहस्त्रधारा और बिंदाल पुलिस से मैक्स अस्पताल तक एलिवेटेड रोड बनाई जायेगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button