देहरादून: ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को गैस सिलिंडर के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। लोगों को गैस एजेंसी जाने के बजाय अब उनके घर के पास के सीएससी सेंटर में ही गैस मिल जाएगी। गैस बुक कराने के लिए उपभोक्ता को दो रुपये बुकिंग के लिए देने होंगे, जिसके बाद सीएससी सेंटर संचालक उनको गैस सिलिंडर उपलब्ध करा देगा।
रसोई गैस के लिए अक्सर लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पहाड़ी क्षेत्रों में गैस एजेंसियों से दूर होने के कारण उपभोक्ताओं को सिलिंडर लेने के लिए दूर-दूर जाना पड़ता है। गैस की गाड़ी भी प्रत्येक घर या गांव नहीं पहुंच पाती है।
इस समस्या का समाधान करने के लिए इंडियन ऑयल कारपोरेशन ने नई व्यवस्था की है। इसके तहत सभी जनसेवा केंद्रों पर गैस सिलिंडर उपलब्ध होंगे। इसके लिए उपभोक्ता को जनसेवा केंद्र पर जाना होगा। जहां उन्हें बुकिंग करने के लिए दो रुपये अतिरिक्त देने होंगे। इसके बाद उपभोक्ता को घर के नजदीक ही गैस सिलिंडर उपलब्ध होगा।