highlightNational

गजब के चोर: पहले फ्लैट के साथ सेल्फी, फिर माल पर हाथ साफ

breaking uttrakhand newsबिहार: चोरी करने के न जाने कितने तरीके अपने सुने और देखे होंगे पर पटना के इन चोरों की बात अलग और अनोखी है। कुछ दिन पहले चोरी के दौरान सिंगारदान के शीशे पर अश्लील संदेश लिखने के बाद अब सेल्फी चोर सामने आया है। लगातार दो दिन पटना के दानापुर में चोरी ने जहां सनसनी फैला दी, वहीं एक और चोरी की वारदात में सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही होश उड़ गए। फुटेज में वारदात को अंजाम देने से पहले चोर सेल्फी लेते दिख रहे हैं।

पहले गुरुवार और फिर शुक्रवार को राजीवनगर थाना क्षेत्र के मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित हरिहर अपार्टमेंट के तीन फ्लैट में नकद सहित 20 लाख की संपत्ति चुराने दो चोर पहुंचे थे। दोनों चोरों ने पहले 208 नंबर फ्लैट का ताला तोड़ा। इसके पहले दोनों ने फ्लैट के सामने सेल्फी ली। इसके बाद एक चोर फ्लैट के अंदर दाखिल हुआ। दूसरा बाहर नजर रख रहा था। तीनों फ्लैट में एक ही चोर अंदर दाखिल हुआ था, लेकिन वे सीसीटीवी कैमरे से बेखबर थे। इस कारण इनकी पूरी हरकत कैमरे में कैद हो गई। दोनों की उम्र करीब 20 से 25 साल के बीच है। दोनों गमछा से चेहरा ढंककर पहुंचे थे।

Back to top button