रेलवे की ओर से बनाया जा रहा अंडर बायपास परेशानियों का सबब बना गया है। बारिश से इस अंडर पास के लिए खोदे गये गड्डे में कई फीट पानी भर जा रहा है। जिससे नन्दपुर, चिल्किया के ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कई बार स्कूल बस भी फंस चुकी है। जिससे परेशान ग्रामीण महिलाओं ने आज ट्रेन रोक दी। 55308 रामनगर से मुरादाबाद जा रही थी। प्रदर्शनकारी महिलाएं मौके पर ट्रेन के सामने आ गईं। प्रदर्शनकारी महिलाआंे ने लगभग 20 मिनट तक ट्रेन को रोके रखा। जिसका असर यह हुआ कि रेलवे विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में जेसीबी बुलाकर एक ओर से गड्ढा भरवा दिया। तब जाकर ग्रामीण और महिलाएं शांत हुईं।