highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : SDM ने हाथरस गैंगरेप संबंधित ज्ञापन लेने से किया इंकार, लोगों ने फूंकी प्रतियां

Breaking uttarakhand news

उधम सिंह नगर : हाथरस में मनीषा गैंगरेप मामले में पीड़िता की मौत पर बलात्कारियों को फांसी की सजा दिलवाए जाने के लिए देशभर से आवाज उठने लगी है। मनीषा को इंसाफ दिलाने की आवाज उत्तराखंड में भी उठी। बेटी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सितारगंज में महिलाए, युवतियां और युवक सितारगंज उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपने की कोशिश की लेकिन उप जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया जिससे महिलाएं और युवक-युवतियां समेत तमाम ज्ञापन देने आए लोग आग बबूला हो गए और उन्होंने ज्ञापन की प्रतियां उप जिलाधिकारी कार्यालय के गेट पर जलाई औऱ अफसरशाही को जमकर कोसा। इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। महिलाओं का कहना है कि एक महिला के साथ दरिंदगी कि इससे वीभत्स घटना दूसरी और कोई नहीं हो सकती।

https://youtu.be/ecLpPHnXRac

वहीं एक महिला उप जिला अधिकारी के द्वारा ज्ञापन स्वीकार न करना भी सरकार और सिस्टम पर सवालिया निशान लगाता है। उन्होंने कहा कि देश में सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों के ढुलमुल रवैय्ये से बेटियों के दरिंदे निडर होकर समाज के लिए गंभीर खतरा बने हुए खुलेआम घूम रहे हैं। जिससे समाज में भय का माहौल व्याप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि दोषियों को जल्द ही फांसी पर लटकाया जाना चाहिए।जब खबरउत्तराखंड ने उप जिलाअधिकारी सितारगंज का  पक्ष जानना तो उनका फोन रिसीव नहीं हो पाया!

Back to top button