
देहरादून- महिला दिवस के मौके पर सूबे के सशक्तिकरण एंव बाल विकास विभाग ने महिला स्वालंबन के लिए एकल महिला ऋण योजना जारी की।
इस योजना के तहत अकेली रहने वाली महिला जो दुग्ध व्यवसायी हो या मछली पालन का काम करती हो या इस दिशा में आगे बढ़ना चाहती हो उनके लिए एक फीसदी की दर ऋण दिया जाएगा। इस योजना का आज सीएम रावत ने आगाज किया।
इस दौरान कार्यक्रम में 7 महिलाओं को ई-रिक्शा भी दिया गया। कार्यक्रम में महिला एंव बाल विकास राज्य मंत्री रेखा आर्या , बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट , बीजेपी विधायक गणेश जोशी समेत प्रमुख सचिव राधा रतुडी, एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने भी शिरकत की।