UttarakhandBig NewsUdham Singh Nagar

संदिग्ध हालत में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया बेटों पर हत्या का आरोप

उधमसिंह नगर के प्रीतविहार में संदिग्ध हालत में एक विधवा की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के मायके वालों ने पुलिस को तहरीर सौंप कर हत्या की आशंका जताते हुए महिला के बेटों और पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है।

10 साल पहले को गई थी मृतका के पति की मौत

मामला को लेकर मृतक महिला के भाई बाबू निवासी डिबडिबा बिलासपुर ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। बाबू ने बताया की उसकी बहन मीना (35) अपने बच्चों के साथ रहती थी। करीब 10 साल पहले महिला के पति की मौत हो गई थी। रविवार को बहन ने उन्हें फोन कर बताया कि चार लोग उनसे सात हजार रुपए की मांग कर रहे हैं और न देने पर उससे मारपीट भी की गई। जिसके बाद सोमवार को बाबू ने उसके घर आने की बात कही।

मृतिका के परिजनों पर ही हत्या का आरोप

बाबू ने बताया कि रात करीब नौ बजे उन्हें पता चला कि उन चार लोगों ने उसकी बहन की हत्या कर दी। बाबू ने महिला के दो बेटों, दामाद और एक पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका की बेटी की एक साल पहले शादी हो चुकी है। कुछ दिनों पहले मृतका ने सात लाख रुपए का एक प्लॉट भी बेचा था। महिला के शरीर में चोट के निशान भी पाए गए हैं।

मामले को लेकर मृतका के बेटों का कहना है कि बीमारी के चलते उनकी मौत हुई है। जानकारी के अनुसार एसएचओ विक्रम राठौर ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button