Big NewsUttarakhandUttarkashi

उत्तरकाशी आपदा के बीच महिला ने धोती फाड़कर CM Dhami को बांधी राखी, कहा- “मेरे लिए आप भगवान श्रीकृष्ण जैसे…”

Woman Tied Rakhi To CM Dhami Uttarkashi: आज शुक्रवार को उत्तरकाशी के धराली में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने ऐसा दृश्य आया, जिसने वहां मौजूद हर किसी को भावुक कर दिया। वहां पर मौजूद एक महिला ने सीएम घामी को अपनी धोती का टुकड़ा फाड़कर राखी के रूप में मुख्यमंत्री की कलाई पर बांध दी।

महिला ने धोती फाड़कर CM Dhami को बांधी राखी Woman Tied Rakhi To CM Dhami Uttarkashi

दरअसल अहमदाबाद के ईशनपुर की रहने वाली धनगौरी बरौलिया अपने परिवार के साथ गंगोत्री दर्शन के लिए आई थीं। 5 अगस्त को धराली में आई भीषण आपदा से अचानक आए मलबे और तेज बहाव से मार्ग पूरी तरह बंद हो गया। ऐसे में वो अपने परिवार सहित वहां फंस गईं।

CM Dhami के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू हुए। रेस्क्यू टीमों ने कठिन परिस्थितियों में भी लगातार प्रयास कर धनगौरी और उनके परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। भय से कांपते चेहरों पर पहली बार राहत की मुस्कान आई।

शुक्रवार को जब मुख्यमंत्री धामी तीन दिन से लगातार ग्राउंड जीरो पर डटे रहकर आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे थे तो धनगौरी अपनी कृतज्ञता रोक नहीं सकीं। उनकी आंखों में आंसू थे। ऐसे में वो आगे बढ़ीं, अपनी साड़ी का किनारा फाड़ा और उसका एक टुकड़ा राखी के रूप में मुख्यमंत्री की कलाई पर बांध दिया।

ये भी पढ़ें:- धामी कैबिनेट की बैठक समाप्त, इन 2 मुद्दों पर हुई चर्चा, वर्चुअली जुड़े CM Dhami

राखी बांधते हुए भावुक होकर कहा “मेरे लिए आप भगवान श्रीकृष्ण जैसे…”

राखी बांधते हुए उन्होंने कहा, “मेरे लिए मुख्यमंत्री धामी भगवान श्रीकृष्ण जैसे हैं। जिन्होंने न केवल मेरी, बल्कि यहां मौजूद सभी माताओं-बहनों की एक भाई की तरह रक्षा की है। वे तीन दिनों से हमारे बीच रहकर हमारी सुरक्षा और जरूरतों का ध्यान रख रहे हैं।”

मुख्यमंत्री धामी ने भी महिला का हाथ थामते हुए आश्वस्त किया कि एक भाई के रूप में वे हर परिस्थिति में आपदा से प्रभावित बहनों के साथ खड़े रहेंगे। साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।

Uma Kothari

उत्तराखंड की डिजिटल मीडिया से जुड़ी युवा पत्रकार उमा कोठारी इस समय खबर उत्तराखंड.कॉम के साथ काम कर रही हैं। उमा अलग-अलग बीट पर खबरें लिखती हैं, जिनमें देश-दुनिया की राजनीतिक गतिविधियों की अहम खबरें, मनोरंजन, खेल और ट्रेंड से जुड़ी अपडेट शामिल हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करते हुए वे ट्रेंड और तथ्य दोनों का संतुलन बनाए रखती हैं, ताकि पाठकों तक सही और ज़रूरी जानकारी पहुंचे।
Back to top button