लक्सर। इश्क का भूत एक युवती के सिर से कुछ महीनों में ही उतर गया और इसका नतीजा ये हुआ कि युवती ने अपने पति को खुलेआम थप्पड़ जड़ दिया। यही नहीं युवती में कोतवाली में अपने ससुराल वालों के खिलाफ शिकायक भी दर्ज कराई।
दरअसल लक्सर कोतवाली इलाके की एक युवती का एक अन्य जाति के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुछ महीनों पहले युवती ने परिवार वालों के विरोध के बाद भी युवक से शादी कर ली। बताया जा रहा है कि युवती अपने किसी दोस्त से फोन पर बात करती है। युवती के पति को ये बात इतनी नागवार गुजरी कि नौबत तलाक तक पहुंच गई।
विवाद बढ़ा तो युवती लक्सर तहसील मुख्यालय पहुंच गई। उसका पति भी पहुंचा। इसी बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि युवती ने अफने पति को थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद कोतवाली पहुंचकर पुलिस से अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत की।
पुलिस की पूछताछ में युवती के दोस्त का पता चला। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। कई घंटों की पंचायत में कई बार ऐसा मौका आया जब दोनों पक्ष तलाक देने की नौबत तक आ गए। इलाके के संभ्रांत लोगों और परिचितों के बहुत समझाने के बाद पति पत्नी दोनों एक साथ रहने को राजी हुए। पुलिस ने युवती को अपने दोस्त से संपर्क न करने की सलाह दी है।