रुद्रपुर : देहरादून समेत कई जिलों में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बड़ रही है. खासकर देहरादून, हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में कई सड़क हादसे हुए जिसमें कई लोगों की जानें गई.
वहीं उधमसिंह नगर जिले में फिर सड़क हादसे की खबर है जिसमें भदईपुरा निवासी संजू (21) पुत्री घनश्याम बीती देर शाम सड़क हादसे में मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार युवती किच्छा मार्ग स्थित एक कंपनी में काम करके घर वापस आ रही थी तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल संजू को अस्पताल में लाया गया जिसके बाद घायल युवती को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया जहां चिकित्सकों ने संजू को मृत घोषित कर दिया वहीं चालक फरार है।
बताया जाता है कि मृतका मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अंबेडकर जनपद की रहने वाली थी और विगत 7 माह से अपने जीजा के साथ किराये के कमरे में रहती थी।संजू की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।