Big NewsRudraprayag

रुद्रप्रयाग में महिला को गुलदार ने मार डाला, तीन दिन में दो को मौत के घाट उतारा

breaking uttrakhand newsरुद्रप्रयाग : प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रुद्रप्रयाग में गुलदार ने एक महिला को निवाला बना लिया। जानकारी के मुताबिक जिले के जखोली ब्लॉक के बांसी-भरदार गांव में आज सुबह एक 32 वर्षीय महिला को गुलदार ने अपना शिकार बनाया है। यह तीन दिन में दूसरी घटना है, जब गुलदार ने मौत के घात उतार दिया। ग्रामीणों ने गुलदार को मारने की मांग की है। सुधा देवी पत्नी भगत सिंह घास लेने के लिए जंगल गई थी, जहां गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। बता दें कि बीते छह नवंबर को भरदार क्षेत्र के सतनी गांव में 54 वर्षीय मदन सिंह को गुलदार ने निवाला बनाया था। लगातार गुलदार के हमलों से परेशान लोगों ने इससे निजात दिलाने की मांग की है।

Back to top button