Big NewsNainital

पौत्री को देखने पहुंचीं थी अस्पताल, सुन लिया कुछ ऐसा कि सदमे से हो गई मौत

एक महिला अपने पौत्री को देखने के लिए अस्पताल पहुंची। लेकिन वहां उन्होंने कुछ ऐसा सुना कि उनको उस बात का सदमा लगा और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया है।

पौत्री को देखने अस्पताल पहुंची महिला की मौत

नैनीताल जिले के हल्द्वानी एसटीएच में अपनी नवजात पौत्री को देखने के लिए पहुंची बुजुर्ग महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसके थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर निवासी रामप्यारी (60) की बेटी ने पांच मार्च को बच्चे को जन्म दिया। नवजात पौत्री को देखने के लिए रामप्यारी अस्पताल पहुंची। लेकिन अस्पताल में ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके थोड़ी ही देर बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बेटी के ऑपरेशन होने की बात का लगा था सदमा

मिली जानकारी के मुताबिक रामप्यारी (60) को बेटी का ऑपरेशन होने की बात सुनकर सदमा लगा था। जिसके कुछ ही देर बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम न कराने को लेकर मजिस्ट्रेट को पत्र सौंपा। जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाए बिना ही शव परिजनों को सौंप दिया है।

परिजनों में मचा कोहराम

जहां एक ओर परिवार में नन्ही परी के आने की खुशी थी तो वहीं रामप्यारी की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। परिवार की खुशियां मातम में बदल गई हैं। इस घटना के बाद से इलाके में भी लोग हैरान हैं कि कैसे ऑपरेशन होने की बात का सदमा लगने से एक महिला की मौत हो गई।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button