National

25 नवंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित होगा संसद का शीतकालीन सत्र, मंत्री किरेन रिजिजू ने दी जानकारी

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। सत्र की शुरुआत में परंपरागत तरीके से राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगी। इसके अलावा शीतकालीन सत्र में संसद के दोनों सदनों में कई अहम विधेयकों पर विचार किया जा सकता है। खबरों के मुताबिक, सरकार एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर विचार कर सकती है।

इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

इससे पहले दो नवंबर को आई सूचना के मुताबिक संसद के शीतकालीन सत्र में वन नेशन वन इलेक्शन और वक्फ कानून में संसोधन के लिए पेश विधेयक पर चर्चा के आसार हैं। विपक्षके आक्रामक तेवरों को देखते हुए आगामी शीतकालीन सत्र के काफी हंगामेदार रहने के आसार हैं। गौरतलब है कि वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिल चुकी है। अब शीतकालीन सत्र में विधेयक पारित कराने पर जोर दिया जाएगा।  

Back to top button