देहरादून : विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। सत्र का दूसरा दिन हंगामे दार रहा। विपक्ष ने सरकार को कई मुद्दों को लेकर घेरा। सदन की कार्यवाही कल शनिवार तक के लिए स्थगित की गई। बता दें कि सत्र के दूसरे दिन सीएम धामी सदन में मौजूद नहीं रहे क्योंकि सीएम बिपिन रावत और उनकी पत्नी को श्रद्धांजलि देने दिल्ली गए हुए हैं। बिपिन रावत को 5 बजे मुखाग्नि दी गई। इस दौरान भी सीएम धामी मौजूद रहे।
बेरोजगारी के सवाल पर फंसे हरक सिंह रावत
वहीं बता दें कि सत्र के दूसरे दिन कांग्रेस विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने पूछा, क्या राज्य में इस समय बेरोजगारी दर अपने सर्वोच्च स्तर पर? श्रम मंत्री हरक सिंह के जवाब पर काज़ी निज़ामुद्दीन ने उठाये सवाल, सदन में निजी एजेंसी के आंकड़े रखने पर जताई नाराजगी।हरक सिंह रावत ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार ने 7 लाख लोगों को रोजगार दिया।
प्रीतम सिंह ने भी सदन में मोर्चा खोला. सदन में मंत्रियों के दिये आंकड़े रखे. प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार ने 22.12.20 को कहा 10 लाख रोजगार दिए और 4.3.21 को सात लाख रोजगार देने का दावा कर रही है। विपक्ष के सवाल का जवाब देकर हरक सिंह फंस गए। दो अलग अलग आंकड़ों को देख कांग्रेस भड़क गई.
10 लाख और 7 लाख के दो आंकड़े रखने पर विपक्ष को हरक सिंह रावत संतुष्ट नहीं कर पाए। विपक्ष का आरोप है कि सदन को सरकार गुमराह कर रही है। वहीं हरक सिह रावत ने कहा कि विपक्ष बेरोजगारी को चुनावी मुद्दा बना रही है। बेरोजगारी के मसले को चुनावी मुद्दा बनाने के हरक सिंह रावत के बयान पर विपक्ष ने कड़ा विरोध जताया। कांग्रेस विधायक काज़ी निज़ामुद्दीन ने कहा, ये हमारे लिए जनता की आवाज, चुनावी मुद्दा नहीं।
प्रीतम सिंह और हरक सिंह के बीच तीखी नोंकझोंक
प्रीतम सिंह और हरक सिंह के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। प्रीतम सिंह ने प्रश्न स्थगित करने की मांग करने की मांग कीय़ श्रम मंत्री हरक सिंह के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं दिखे। विपक्ष के विधायक कुर्सियों पर खड़े हो गए। प्रश्नकाल में जमकर हंगामा हुआ। विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया।
सदन में रखा गया 1353.79 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट
सदन के पटल पर 1353.79 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट रखा गया। वहीं सदन की कार्यवाही जारी है। विपक्ष सरकार को अपने सवालों से घेरे हुए है। विपक्ष ने अब कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।
गोविंद सिंह कुंजवाल ने आयुष्मान कार्ड को लेकर उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने आयुष्मान कार्ड के जरिये इलाज में आ रही दिक्कतों का मसला भी सदन में उठाया। गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि अस्पतालों में भुगतान न होने से अस्पताल वाले इलाज से मना कर रहें हैं। जवाब में संसदीय कार्य मंत्री बंशीधर ने भुगतान की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही कैलाश और मैक्स अस्पताल के भी आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध होने की जानकारी दी।
नेता प्रतिपक्ष ने कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल
वहीं इसके बाद सदन में कानून व्यवस्था के मसले पर नियम 58 के तहत चर्चा हुई। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त है। यशपाल आर्य और संजीव आर्य के काफिले पर हुए हमले का विपक्ष ने ज़िक्र किया। कहा कि पुलिस स्टेशन से 50 मीटर दूर हुआ हमला बताता है कि ये हमला राजनैतिक प्रश्रय मिला हुआ था। पीएम मोदी के राज्य में होते हुए भी इतनी बड़ी घटना होने पर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।