Dehradunhighlight

उत्तराखंड : कम नहीं हो रहा सर्दी का सितम, अगले 3 दिन के लिए अलर्ट जारी

cm pushkar singh dhami

देहरादून: उत्तराखंड शीतलहर की चपेट में है। कड़ाके की ठंड के कारण ऊंचाई वाले इलाकों में कई जगहों पर प्राकृतिक जलस्रोत जम गए हैं। केदारनाथ और औली में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे है, जबकि देहरादून, पंतनगर, मुक्तेश्वर और टिहरी में न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है।

मसूरी और नैनीताल सर्द हवा की चपेट में है। मौसम विभाग ने मंगलवार से गुरुवार तक उत्तराखंड में शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। विशेषकर ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार शीतलहर से प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में पाला गिरने की चेतावनी जारी की गई है। इन दिनों गढ़वाल से लेकर कुमाऊं और पहाड़ से मैदान तक कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं।

लगातार पाला पड़ रहा है, जिसके चलते सुबह-शाम ठंड बढ़ रही है। मौसम विभाग ने तीन दिन के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी है। इस चेतावनी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। लोगों को ठंड से बचने के लिए जरूरी उपाय करने की सलाह भी दी है।

Back to top button