बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी होगी। पूरे देश की निगाहें वाघा बॉर्डर पर हैं। इस बीच भारत ने वाघा-अटारी सीमा पर बिटींग द रिट्रीट समारोह को आज स्थगित कर दिया है। वायु सेना के वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम अभिनंदन का स्वागत करेगी। अभिनंदन का मिग 21 विमान बुधवार सुबह पाकिस्तान वायु सेना के विमानों का पीछा करने के दौरान क्रैश हो गया था। अभिनंदन ने पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था।पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को संसद में विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई का एलान किया
अमरिंदर सिंह ने कहा-विंग कमांडर का स्वागत करना पसंद करता
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि वह पायलट अभिनंदन वर्तमान का यदि स्वागत कर पाते तो उन्हें अच्छा महसूस होता लेकिन प्रिजनर ऑफ वॉर की वापसी को लेकर कुछ प्रोटोकॉल हैं जिनका पालन करता होता है। प्रिजनर ऑफ वार का पहले मेडिकल होता है फिर उसे डिब्रीफ किया जाता है।
आज नहीं होगी बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी
अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर शिव दुलार ढिल्लन ने कहा कि अटारी-वाघा बॉर्डर पर आज बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना की वरिष्ठ अधिकारियों की एक टीम विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की अगवानी करेगी। अभिनंदन पाकिस्तान से आज भारत पहुंचने वाले हैं।