काशीपुर संवाददाता – नाम वापसी की आखिरी तारीख एक फरवरी को देखते हुए बागियों को मनाने का मिशन शुरू हो गया है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू ने उधमसिंहनगर का दौरा करते हुए पार्टी के लिए सिर दर्द बनेबागियो को साधने की रणनीति बनाते हुए जिले के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। गौरतलब है कि उधमसिंहनगर जिले की जसपुर विधानसभा सीट पर सीमा चौहान ने बगावत करते हुए निर्दलीय ताल ठोक रखी है जबकि काशीपुर सीट पर राजीव अग्रवाल ने भी बगावत का झंडा बुलंद कर रखा है। हालांकि विनय रूहेला ने पार्टी प्रभारी श्याम जाजू की मनुहार को स्वीकार कर लिया है। माना जा रहा है कि रूहेला अपना नाम वापस ले लेंगे। लेकिन राजीव अग्रवाल और सीमा चौहान के तेवर नर्म पड़ेंगे या नहीं कहना मुश्किल है। हालांकि श्याम जाजू का दावा है कि भाजपा के सभी बागी मान जांएगें।