पिथौरागढ़ : बीते दिनों कश्मीर के उड़ी में पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद मुनस्यारी ब्लॉक के नापड़ गांव निवासी हवलदार गोकर्ण सिंह(41) का आज सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ।इस दौरान पूरे गांव का माहौल गमगीन रहा। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
वहीं शहीद के 15 साल के बेटे मनीष ने पिता को नम आंखों से मुखाग्नि दी। नाचनी के भुजगड़ नदी स्थित घाट में अंतिम संस्कार हुआ। जानकारी के अनुसार शहीद का पार्थिव शरीर वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रविवार को मुनस्यारी हेलीपैड लाया गया और व हां से उनके पैतृक गांव लाया गया। जैसे ही पार्थिव शरीर को घर लाया गया ताबूत को देख पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिवार वाले चीख-चीख कर रोने लगे। इस दौरान तहसीलदार दिनेश जोशी और एसओ आशिफ खान भी मौजूद रहे जिन्होंने शहीद को अंतिम सलामी दी गयी। बता दें कि वर्तमान में शहीद गोकर्ण सिंह का परिवार वर्तमान में बरेली कैंट बंगला नंबर 26 में रहता है लेकिन अंतिम दर्शन के लिए शहीद के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया।