Big Newshighlight

आपको भावुक कर देगी दिवंगत नेता प्रकाश पंत की मौत से पहले की ये तस्वीर…

khabar ukदेहरादून: दिवंगत नेता प्रकाश पंत का इलाज के दौरान का एक फोटो सामने आया है, जिसमें वो व्हीलचेयर पर नजर आ रहे हैं। उनका ये फोटो आपको भावुक कर देगा। फोटो को देखकर पहली बार में अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल हो रहा है कि ये वही जिंदा दिल प्रकाश पंत हैं, जिन्हें हम अक्सर देखा करते थे।

फोटो साफ बयां कर रहा है कि बीमारी ने उनको किस तरह कमजोर कर दिया था। फोटो में प्रकाश पंत पहचान में भी नहीं आ पा रहे हैं। माना जा रहा है कि ये प्रकाश पंत की मौत से पहले की आखिरी फोटो है। प्रकाश पंत के निधन से हर कोई हैरान और स्तब्ध है।

लोग भरोसा ही नहीं कर पा रहे हैं कि होली में देहरादून और पिथौरागढ़ में उन्होंने किस तरह पारंपरिक ढंग से होली मनाई थी। अपनी परंपरा को बचाने और आगे बढ़ाने के लिए प्रकाश पंत प्रयासरत रहते थे। उनकी बीमारी का पता लोगों को तब चला था, जब वो विधानसभा में बजट सत्र के दौरान बजट पढ़ते-पढ़ते गिर पड़े थे।

Back to top button