highlightUdham Singh Nagar

पत्नी के चरित्र पर शक था, चाकू मार कर उतार दिया मौत के घाट

उधम सिंह नगर के किच्छा में एक शख्स ने अपनी पत्नी को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया। शख्स को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था।

बताया जा रहा है कि किच्छा के उत्तरांचल कॉलोनी में रिजवान नाम का शख्स अपनी पत्नी फरजाना के साथ रहता था। दोनों को तीन साल का एक बेटा अरशान भी है। रिजवान बाइक मरम्मत का काम करता था। रिजवान को पिछले कुछ वक्त से अपनी पत्नी फरजाना के चरित्र पर शक था और इसके चलते दोनों के रिश्तों में कड़वाहट आ चुकी थी।

यही वजह है कि दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इस बात से नाराज होकर फरजाना एक बार माएके भी चली गई लेकिन रिजवान उसे वापस ले आया।

इसी दौरान सोमवार को घर में मौजूद फरजाना पर रिजवान ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल फरजाना की चीख सुनकर अन्य लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हायर सेंटर पहुंचने से पहले ही फरजाना ने दम तोड़ दिया।

वहीं लोगों ने रिजवान को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। फरजाना के परिजनों की माने तो रिजवान पिछले कुछ दिनों से कुछ नहीं कमा रहा था और नशे का आदि हो गया था।

https://youtu.be/Hl3XrizfAXQ

Back to top button