Big NewsDehradunUttarakhand

धारदार हथियार से ढाई साल की बच्ची के सामने पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, इलाके में सनसनी

देहरादून के कालसी राजस्व गांव फटेऊ से दिल दहला देने वाला वाक्या सामने आ रहा है। एक सनकी पति ने आपसी कहासुनी के चलते अपनी पत्नी की गर्दन पर धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से इलाके में सनसनी मची हुई है।

आपसी कहासुनी के चलते पत्नी को उतारा मौत के घाट

मिली जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है। कालसी ब्लॉक के फटेऊ गांव में गजेन्द्र सिंह चौहान का अपनी पत्नी गुड्डी से मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। गुड्डी दोपहर के समय अपनी ढाई वर्ष की बच्ची के साथ सो रही थी। इसी बीच सनकी पति गजेंद्र ने धारदार पाठल से पत्नी गुड्डी पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस दौरान गुड्डी की ढाई साल की बच्ची अपनी मां के साथ कमरे में ही मौजूद थी।

आरोपी पति गिरफ्तार

घटना को अंजाम देकर आरोपी पति जंगल की ओर फरार हो गया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन को दी। तहसीदार ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है। बता दें मृतका के पिता रतन सिंह चौहान निवासी मसराड़ ने राजस्व पुलिस को आरोपी गजेंद्र के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्रीय पटवारी मोतीलाल जिनाटा ने बताया कि पंचायतनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button