Dehradunhighlight

उत्तराखंड : किसी और को चाहने लगी थी पत्नी, पति ने दोनों को उतार दिया मौत के घाट

cm pushkar singh dhami

देहरादून: पुलिस ने महिला की हत्या का खुलासा कर दिया है। यह घटना तीन दिसंबर की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला का शव मिला है। मामले की जांच कर पुलिस ने खुलासा किया है कि महिला की हत्या अवैध संबेधों के चलते की गई है। हत्यारा कोई और नहीं, महिला का ही पति निकला।

एसएसपी ने खुलासा करते हुए बताया कि महिला के पति ने पहले अपनी पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर पत्नी के प्रेमी का भी मार डाला। पत्नी की हत्या उसने 20 दिन पहले कर दी थी। जबकि 3 दिसम्बर को प्रेमी अरमान का भी मर्डर कर दिया गया।

एसएसपी ने बताया कि हत्यारे मुशीर अली के साथ एक महिला भी शामिल थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। अरमान मलिक की सेलाकुई में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस आरोपकी कस्डटी रिमांड लेने की तैयारी में है।

Back to top button