Big NewsUdham Singh NagarUttarakhand

पत्नी को उतारा मौत के घाट, मां की हत्या की भी कोशिश

 

also tried to kill mother

पति ने पहले साड़ी से गला घोंटकर पत्नी की हत्या करने के बाद भी वह नहीं रुका और अपनी मां की भी हत्या करने का प्रयास किया। शोर मचने पर आस पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मां की जान बचाई और इस सिरफिरे को किसी तरह काबू में किया। युवक की मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक घटना उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रुद्रपुर की है। बताया जा रहा है कि यहां राजा कालोनी निवासी राकेश पुत्र राजेन्द्र प्रसाद का विवाह दो जून को मीरा (23 वर्ष) पुत्री ओम प्रकाश निवासी नारायण कॉलोनी के साथ हुआ था। दोनों के बीच शादी के बाद से ही विवाद चल रहा था। विवाद के कारण मीरा मायके में ही रह रही थी।

बताया जा रहा है कि दीपावली के दिन ही राकेश अपनी माँ सुदामा देवी व पिता राजेन्द्र प्रसाद के साथ ससुराल गया था। वहां समझौता होने के बाद पत्नी को अपने घर लेकर आ गया था। आज सुबह राकेश ने पत्नी मीरा का उसकी ही साड़ी के पल्लू से गला घोंट कर हत्या कर दी।

इस दौरान उसकी माँ सुदामा देवी छत पर अन्य किरायेदारों के साथ थी। राकेश अपनी माँ सुदामा को बुलाकर लेकर नीचे आया और गला घोंट कर उसको भी मारने का प्रयास किया। लेकिन उसका शोर सुनकर आस पड़ोस के लोगों ने वहां आकर जब उसे बचाने का प्रयास किया तो राकेश उन पर भी हमला कर दिया। लोगों ने उसको पकड़ कर बांध लिया। घायल सुदामा देवी व मीरा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मीरा को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर ट्रांजिट कैम्प और आवास विकास चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Back to top button