मुज्जफरनगर- 23 साल बाद भी रामपुर तिराहा कांड के आरोपियों को सजा नहीं मिली। दोषियों पर आरोप तय नहीं हुए तो इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं। ये सवाल हर उस उत्तराखंडी के जेहन में उठ खड़ा होता है, जिसने राज्य आंदोलन को बेहद करीब से देखा, उसमें शिरकत की। बहरहाल उत्तराखंड के मौजूदा सीएम त्रिवेंद्र रावत ने इसके लिए सपा और कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि सपा और कांग्रेस ने दोषियों को बचाने के लिए सबूतों को मिटाने का काम किया है। इसी वजह से सीबीआई जैसी संस्था 23 साल बाद भी रामपुर तिराहे के गुनाहगारों को सजा नहीं दिलवा पाई। सीएम ने कहा सपा-कांग्रेस से षडयंत्र रचते हुए बीच के कई गवाहों को इससे हटा दिया।
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने तत्कालीन केंद्र की नरसिम्हाराव सरकार और यूपी की मुलायम सरकार पर इसका आरोप लगाया। उन्होंने कहा दोनों सरकारों ने रामपुर तिराहा के दोषियों का साथ दिया और कार्रवाई के बजाए सबूतों का खत्म करने का काम किया। ये उत्तराखंड वासियों के लिए बेहद दुख की बात है। हालांकि उन्होंने भरोंसा दिलाया कि, उनकी सरकार रामपुर तिराहा कांड के दोषियों को सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेगी। ये बात सीएम ने उस वक्त कही जब उन्होंने बीते रोज रामपुर तिराहे पर शहीद स्मारक में श्रद्धांजलि देते हुए कही।