टिहरी – युं तो 2012 का विधानसभा चुनाव लोगों ने बूला दिया है। लेकिन कुछ लोग आज भी उस चुनाव को मन ही मन गालियां दे रहे होंगे। यह हम इस लिए कह रहे हैं क्योंकि टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा में क्षेत्र में 2012 के विस चुनाव में बीजेपी के 11 नेताओं पर आचारसंहिता के उलंगन का केस दर्ज हुआ था। जिनमें पुर्व विधायक भीम लाल आर्य भी शामिल थे। इन लोगों ने आचार सहिंता लगने के बाद भी बिना अनुमति के घनसाली में सभा की थी। जिन पर भीड़ जुटाने और सरकारी भवनों पर पोस्टर लगाने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुर्व विधायक भीम लाल सहित 10 लोगों ने तो जमानत कर ली थी। लेकिन चंद्रकिशोर मैठाणी कोर्ट में लगातार गैर हाजिर रहे। जिसका खामियाजा उनको आज कुछ इस तरह बूगतना पड़ रहा है। लिहाजा जमानत कि शर्तों के उलंगन के आरोप में उनको न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने उनको 6 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
क्यों हुई नेता जी को जेल
