Dehradunhighlight

दून पुलिस ने फेसबुक पर क्यों लिखा…दोस्त मेरा एक्सीडेंट हो गया है, प्लीज मुझे 25000 रुपये भेज देना

breaking uttrakhand newsदेहरादून : “दोस्त मेरा एक्सीडेंट हो गया है और मुझे तुरंत पैसों की जरूरत है।” प्लीज मुझे पेटीएम पर 25000 रुपये तुरंत भेज दो।’ फेसबुक मैसेंजर पर आपके किसी करीबी का इस तरह का मैसज आए तो सावधान हो जाएं। ये मैसेज किसी साइबर ठग का हो सकता है। कई लोगों को ठगी को इस तरीके से शिकार बनाया जा चुका है। देहरादून पुलिस ने फेसबुक पर पोस्ट की है।
इसके बाद आपके असल प्रोफाइल में जुड़े लोगों को इस फर्जी प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है। प्रोफाइल में आपकी तस्वीर देख लोग इसे एक्सेप्ट भी कर लेते हैं। यहीं से शुरू होता है ठगी का खेल। ठग आपके फेसबुक मित्रों को मैसेंजर पर संदेश भेज हादसे की सूचना देकर पैसे मांगते हैं। इसलिए ऐसा कोई भी संदेश आए तो पहले अपने मित्र को फोन कर तसल्ली कर लें कि वह सकुशल है या नहीं। सिर्फ एक संदेश पर पैसे ट्रांसफर किए तो आप ठगी का शिकार हो सकते हैं।

Back to top button