Big NewsNainital

हरदा क्यों बोले, ‘मैं रावतों की क्रॉसफायर के बीच नहीं पड़ना चाहता’ ?

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरक सिंह रावत के बीच जुबानी जंग पर पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि वो रावतों की क्रॉसफायर के बीच नहीं पड़ना चाहते हैं।

त्रिवेंद्र और हरक के बीच की जुबानी जंग पर बोले हरदा

पूर्व सीएम हरीश रावत का पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और हरक सिंह रावत के बीच चल रही जुबानी जंग पर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं रावतों की क्रॉसफायर के बीच नहीं पड़ना चाहता।

इस जुबानी जंग में हरदा ने हरक सिंह रावत का साथ देते हुए कहा कि यदि हरक सिंह रावत के भाजपा में मंत्री रहने के दौरान टेंडर प्रक्रिया में कुछ गलत कर रहे थे तो उसे समय तत्कालीन वित्त मंत्री और मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे।

जब तक कोई भाजपा में रहता है तो पाक साफ रहता है

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा में तो जब कोई रहता है तो वह पूरा पाक साफ रहता है। आज अगर हरक सिंह रावत कांग्रेस में आ गए तो फिर वो भाजपा को क्यों खटक रहे हैं ?

उन्होंने कहा कि वो रावतों की क्रॉसफायर के बीच नहीं पड़ना चाहता लेकिन ये बात सही है कि अगर उसी समय कुछ गलत हुआ था तो तत्कालीन समय की पूरी सरकार की जांच होनी चाहिए।

जहां से ऊपर वाले की कृपा होगी वो वहां से चुनाव लड़ेंगे – हरदा

आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अभी से पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हरिद्वार से चुनाव लड़ने पर जब पूर्व सीएम हरीश रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जहां से ऊपर वाले की कृपा होगी वो वहां से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे।

Yogita Bisht

योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।
Back to top button