बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री उत्तर प्रदेश के कानपुर पहुंचे। यहां उनका ढोल नगाड़ो के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान स्कूल सिलेबस में रामायण- गीता शामिल करने का विरोध कर रहे लोगों को लिए उन्होनें कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं, वो रावण के खानदानी है।
दरअसल धीरेंद्र शास्त्री शुक्रवार को कानपुर में एक व्यक्तिगत प्रोग्राम में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान हजारों भक्तों को उन्होनें हमेशा हंसते रहने का पाठ पढ़ाया।
हलाल प्रोडक्ट पर बैन सही कदम- धीरेंद्र शास्त्री
वही जब उनसे एक मीडियाकर्मी ने पूछा कि हलाल प्रोडक्ट पर बैन लगाया गया है तो उन्होनें कहा कि यह बहुत सही कदम है। वहीं राहुल गांधी के पीएम मोदी को पनौती कहने पर उन्होनें कहा कि मैं राजनीति पर कोई जवाब नहीं दूंगा।
रावण के खानदानी है वो लोग
इसी दौरान उन्होनें कहा कि स्कूल सिलेबस में रामायण-गीता को शामिल करने का जो लोग विरोध कर रहे हैं वो लोग रावण के खानदानी है।