देहरादून- टीएसआर के मंत्रिमंडल में शामिल नवरत्नों ने शपथ ले ली है लेकिन अब तक महकमों का बंटवारा नहीं हो पाया है। किसे क्या मिला अभी तय नहीं हो पाया है। बहरहाल माना जा रहा है कि सोमवार को प्रस्तावित कैबिनेट बैठक में मंत्रियों को उनके महकमों की कमान सौंप दी जाएगी। ताकि 24 मार्च से होने वाले सत्र के दौरान सभी मंत्री सदन में अपने प्रोफाइल के साथ दाखिल हो सकें।