चुनाव आयोग ने गुरुवार शाम अपनी वेबसाइट पर Electoral Bond से जुड़ा डेटा सार्वजनिक कर दिया है। इस डेटा के मुताबिक जिस कंपनी ने सबसे ज्यादा इल्कटोरल बॉन्ड खरीदे उसका नाम फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेड प्राइवेट लिमिटेड है। अक्टूबर 2020 और जनवरी 2024 के बीच इस कंपनी ने 1368 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदें। सबसे बड़ी खेप अक्टूबर 2021 में खऱीदी गई जब उसने 195 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे। वहीं जनवरी 2022 में दो बार इस कंपनी ने 210 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड खरीदे। इस कंपनी की हालिया खरीद इस साल जनवरी में की गई जब उसने 63 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड खरीदे। इस कंपनी पर ईडी की कार्रवाइयां भी होती रही है। आइये जानते हैं फ्यूचर गेमिंग कंपनी के बारें में।
30 दिसंबर 1991 में बनी कंपनी
फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को 30 दिसंबर 1991 में बनाया गया था। रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक ये कंपनी दो अरब अमेरिकी डॉलर से ज्यादा के कारोबार के साथ भारत के लॉटरी उद्योग में अग्रणी खिलाड़ी है। कंपनी की वेबसाइट पर लिखा गया है, फ्यूचर गेमिंग एंड होटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने भारत के विभिन्न लॉटरी खेलने वाले राज्यों में, जहां भी लॉटरी बिक्री की अनुमति है, डीलरों और एजेंटों का एक विशाल नेटवर्क विकसित किया है। इसने लॉटरी के क्षेत्र में निरंतर बाजार अनुसंधान के माध्यम से व्यवसाय में अव्वल है।”
कौन है लॉटरी किंग सैंटियागो मार्टिन ?
सैंटियागो मार्टिन इस कंपनी के चेयरमैन है। मार्टिन को लॉटरी किंग भी कहा जाता है। व्यापारिक दुनिया में शामिल होने से पहले मार्टिन ने सबसे पहले म्यांमार के यांगून शहर में एक मजदूर के रुप में अपना करियर शुरु किया था। इस दौरान वो मामूली वेतन कमाते थे। बाद में वह भारत वापस आ गए और उन्होनें 1988 में अपना तमिलनाडु में लॉटरी व्यवसाय शुरु किया। लॉटरी उद्योग में कदम रखकर धीरे-धीरे पूरे भारत में लॉटरी के खरीदारों और विक्रेताओं का एक विशाल नेटवर्क बना लिय। कंपनी वेबसाइट के मुताबिक़ मार्टिन कई बार देश में सबसे ज्यादा आयकरदाता की पदवी से नवाज़े गए।
ईडी की कार्रवाई में 457 करोड़ रुपये बरामद
ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्डरिंग एक्ट के प्रावधानों के तहत 11 और 12 मई 2023 को फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सैंटियागो मार्टिन और अन्य लोगों के चेन्नई आवासीय परिसरों और कोयंबटूर में व्यावसायिक परिसरों में तलाशी अभियान चलाया था। तलाशी के दौरान क़रीब 457 करोड़ रुपये की चल/अचल संपत्ति बरामद की गई।
सैंटियागो मार्टिन का विवादों से गहरा नाता
सैंटियागो मार्टिन विवादों में काफी रहे हैं। 2011 में अवैध लॉटरी व्यवसायों पर कार्रवाई के तहत उनकी तमिलनाडु और कर्नाटक पुलिस बलों ने तलाशी ली थी। 2013 में केरल पुलिस ने राज्य में अवैध लॉटरी संचालन की जांच के तहत मार्टिन के परिसरों पर छापेमारी की थी। 2015 में, आयकर विभाग ने कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक सहित विभिन्न राज्यों में मार्टिन के परिसरों में छापे मारे थे। 2016 में प्रवर्तन निदेशालय ने सैंटियागो मार्टिन के लॉटरी व्यवसायों से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में उनकी संपत्तियों पर छापा मारा। और 2018 में सीबीआई ने अवैध लॉटरी संचालन और कथित वित्तीय अपराधों की व्यापक जांच के हिस्से के रूप में कई राज्यों में मार्टिन के आवासों और कार्यालयों की तलाशी ली। सैंटियागो मार्टिन पर आखिरी कार्रवाई मई 2023 में हुई थी, जब ईडी ने सिक्किम सरकार को 900 करोड़ रुपये से अधिक के कथित नुकसान से जुड़े मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत 457 करोड़ रुपये जब्त किए थे।