International News

कौन है अर्नोल्ड डिक्स? सुरंग से मजदूरों को बाहर निकालने में निभाई भूमिका, जानें यहां

उत्तरकाशी के सिल्कयारा से आज 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। दुनियाभर के कई एक्सर्ट इस रेस्कयू अभियान में शामिल हैं। ओएनजीसी, एसजेवीएनएल, एनएचआईडीसीएल और टीएचडीसीएल को विशिष्ट जिम्मदारियां सौंपी गईं। इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन के ऑस्ट्रलिया स्थित अध्यक्ष अर्नोल्ड डिक्स को बुलाया गया।

अर्नोल्ड डिक्स 20 नवंबर के सुरंग स्थल पर पहुंचे थे। उन्होनें पिछले 17 दिनों में हमेशा सभी को सकारात्मक रहने की सलाह दी। डिक्स दिन-रात सुरंग स्थल पर मजदूरों से संपर्क मे रहें। आइये जानते हैं कौन है अर्नोल्ड डिक्स

कौन है प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स?

प्रोफेसर अर्नोल्ड डिक्स मजदूरों को सुरंग से बाहर निकालने वाले एक्सपर्ट्स में एक हैं। वो भूमिगत और परिवहन बुनियादी ढांचे मे विशेषज्ञ हैं।

वो न सिर्फ भूमिगत निर्माण से जुड़े जोखिमों पर सलाह देते हैं बल्कि भूमिगत सुरंग बनाने में दुनिया के अग्रणी विशेषज्ञों में से एक हैं।

डिक्स ब्रिटिश इंस्टीटयूट ऑफ इन्वेस्टिगेटर्स में बैरिस्टर भी है।

इंजीनियरिंग, भूविज्ञान, कानून और जोखिम प्रबंधन मामलों में तीन दशकों का अमुभव है।

साल 2022 में उन्हें अमेरिका के नेशनल फायर प्रोटेक्शन एसोसिएशन द्वारा समिति सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 

Back to top button