देहरादून, संवाददाता- बीजापुर गेस्ट हाउस में पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि, काले धन के लिए उठाए गए कदम तो ठीक हैं लेकिन कुछ पैसा तो दे दीजिए । उन्होंने नोटबंदी पर तंज कसते हुए केंद्र की मोदी सरकार की तगड़ी घेराबंदी की। मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज हालात ये हो गए हैं कि जिसका बैंक में पैसा है वही सस्पेक्ट है और जिसका बैंक में पैसा नहीं वह कालेधन वाला है।
हरीश रावत ने 2000 के नए नोट पर भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ये कौन सा विमान है, ये मिराज है या सुखोई है जो भारत को ऊपर ले जाएगा। फिर अपने पुराने अंदाज में बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि, अब तो केंद्र सरकार के खिलाफ बोलना देशद्रोह है।