highlightTehri Garhwal

जो अब तक देश में नहीं हुआ, पहली बार टिहरी में होगा

khabar ukटिहरी: अगरल सबकुछ योजना के हिसाब से आगे बढ़ा। सरकार की योजना कारगर साबित हुई, तो टिहरी दुनिया के नक्शे पर सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के रूप में शामिल होगा। टिहरी में जल्द सी-प्लेन उतारने की तैयारी चल रही है। सी-प्लने उतारने और उससे जुड़े जरूरी कामों के लिए सरकार पहले कोटी में जमीन दे चुकी है। तीन जुलाई को उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार के बीच इस योजना को अंतिम रूप देने का एमओयू साइन हो जाएगा।

तीन जुलाई को सचिवालय में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की मौजूदगी में टिहरी झील में सी-प्लेन उतारने को लेकर एमओयू होगा। इस दौरान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय और राज्य के अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके बाद सी-प्लेन एयर रूट से लेकर अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

टिहरी बांध की झील को देश-विदेश के पर्यटकों के लिए बेहतर स्थल बनाने के लिए कई वर्षों से कवायद चल रही है। झील में निरंतर पर्यटकों की संख्या भी बढ़ रही है। अब सरकार ने सी-प्लेन के जरिए झील में पर्यटकों को उतारने की योजना पर आगे बढ़ रही है। तीन जुलाई को एमओयू हेाने के बाद योजना पर तेजी से काम किया जाएगा और उसे जल्द धरातल पर उतारा जाएगा।

Back to top button