बता दें कि कैंब्रिज एनालिटिका कंपनी पर यह आरोप है कि उसने 5 करोड़ फेसबुक यूजर्स का पर्सनल डेटा को चुराया और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में डॉनल्ड ट्रंप को जीत दिलाई। इतना ही नहीं इस कंपनी पर और भी कई देशों के चुनावों को प्रभावित करने के गंभीर आरोप हैं।
फेसबुक अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग चेंज कर लें
मालूम हो कि आपका फेसबुक अकाउंट भी सुरक्षित नहीं है। आपके अकाउंट से डेटा लीक न हो इसलिए आप अपने फेसबुक अकाउंट की प्राइवेसी सेटिंग चेंज कर लें। फेसबुक सेटिंग्स में प्राइवेसी में डिफॉल्ट सेटिंग एवरीवन को हटाकर फ्रेंड्स कर लें। इससे केवल आपके फेसबुक फ्रेंड्स ही आपका पर्सनल डेटा देख पाएंगे।
बता दें कि फेसबुक को इस बात की जानकारी पहले से थी। फेसबुक ने आरोपी कंपनी से यूजर्स का पर्सनल डेटा डिलीट करने को कहा लेकिन कंपनी ने बात नहीं मानी। फेसबुक की ये लापरवाही रही कि जिन लोगों का डेटा चोरी हो चुका था उनकी सूचित नहीं किया।
जिन लोगों की फेसबुक पर प्राइवेसी सेटिंग मजबूत नहीं थी उनका डेटा चोरी हो चुका है।