EntertainmentNational

जब रिया से कहा : कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो, असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको..

Breaking uttarakhand news

सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक कई खुलासे हुए हैं और अब सीबीआई जांच कर रही है जिससे लोगों को काफी उम्मीद है कि सुशांत के हत्यारे पकड़े जाएंगे क्योंकि मामला संदिग्ध है। परिवार समेत उनके करीबियों का कहना है कि सुशांत सिंह सुसाइड कर ही नहीं सकते हैं। जब से जांच सीबीआई के पास आई है तब से लेकर अब तक कई खुलासे हुए हैं और पिठानी ने भी कई खुलासे किए हैं।वहीं अब सुशांत मामले में नया खुलासा हुआ है और खुलासा हुआ है रिया के ड्रग्स डीलिंग को लेकर। जी हां मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईडी ने रिया की चैट रिकवर की जिसमे ड्रग डीलिंग का एंगल निकलकर सामने आया है। रिया चक्रवर्ती की व्हाट्सऐप चैट्स सामने आए हैं। कहा जा रहा है कि रिया ने पहले ही चैट डिलीट कर दिए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसैार पहली चैट रिया और गौरव आर्या के बीच की है। गौरव आर्या ड्रग डीलर बताया जा रहा है। इस चैट में लिखा है अगर हम हार्ड ड्रग्‍स की बात करें तो मैंने ज्‍यादा ड्रग्‍स का इस्‍तेमाल नहीं किया है। इस मेसेज को रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजा था। दूसरी चैट में भी रिया ने गौरव से बात की है। इसमें रिया ने गौरव से पूछा है कि तुम्‍हारे पास एमडी है? यहां MD का मतलब ड्रग MDMA से है जिसे काफी स्‍ट्रॉन्‍ग माना जाता है। तीसरी चैट रिया और जया साहा के बीच की है। यह चैट 25 नवंबर 2019 की है। इसमें रिया से जया कहती हैं कि मैंने उससे श्रुति से को-ऑर्डिनेट करने के लिए कहा है। चौथी चैट में रिया कहती हैं क् बहुत धन्यवाद। इसके जवाब में जया कहती हैं, ‘नो प्रॉब्‍लम ब्रो, उम्‍मीद है कि यह मददगार साबित होगा।

असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको..

पांचवी चैट में रिया चक्रवर्ती से जया कहती हैं कि चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने दो। असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट रुको।’ दोनों के बीच 25 नवंबर, 2019 को बात हुई थी।  इसके बाद मिरांडा और रिया के बीच फिर बात हुई है। चैट में मिरांडा कहता है कि हाय रिया, स्‍टफ लगभग खत्‍म हो चुका है। ये चैट अप्रैल 2020 की है। अप्रैल में ही एक बार फिर एक और चैट में मिरांडा, रिया से पूछता है कि क्‍या हम यह शौविक के दोस्‍त से ले सकते हैं? लेकिन उसके पास सिर्फ hash और bud(लोअर ड्रग) है। वहीं मामला पेचीदा हो गया है।

Back to top button