ऊधमसिंहनगर। काशीपुर कोतवाली के मोहल्ला महेशपुरा में एक किराने की दुकान का ताला तोड़कर चोर नगदी व सामान ले उड़े। इसकी भनक लगने पर ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया और एक को दबोच लिया। इसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक मजार के सामने वाली गली में राशिद सैफी की किराने की दुकान है। देर रात एक चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान से किराने का सामान, एक कंप्यूटर और 6000 रुपये उड़ा लिए। रात को ही इसकी भनक ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने आसपास चोरों को तलाशने का प्रयास किया। कुछ देर में लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया। उसके पास किराने का सामान तो मिल गया, लेकिन कंप्यूटर का पता नहीं चला। साथ ही पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस उसे कोतवाली ले गई। पुलिस उससे उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
Sign in to your account