महिला थाने में आकर की दोनों ने शिकायत
दरअसल संतकबीरनगर में युवक- युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन परिवार वाले राजी नहीं हुए। जिसके बाद दोनों शुक्रवार को महिला थाने पहुंचे। दोनों ने महिला थाने की एसओ को अपनी आपबीती सुनाई और शादी करने पर डटे रहे। दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खाई। महिला एसओ डॉक्टर शालिनी सिंह का दिल पसीजा और एसओ ने युवक के परिजनों को थाने बुलाकर समझाया। जिसके बाद युवक के परिवार वाले राजी हो गए।
एक ही जाति-बिरादरी के है युवक-युवती
महिला एसओ डॉक्टर शालिनी सिंह ने बताया कि युवक (24) अरिवंद चौरसिया पुत्र रामाज्ञा चौरसिया कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के गोडही गांव का निवासी है जबकि युवती सरिता पुत्री गौरीशंकर, गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के जिगिना बाबू गांव निवासी है। दोनों बालिग हैं और एक ही जाति-बिरादरी के हैं। लोक-लाज को देखते हुए परिजन दोनों की शादी के लिए राजी नहीं हो रहे थे लेकिन एसओ के समझाने पर राजी हो गए और दोनों की थाने में माला पहनाकर और युवती के मांग में सिंदूर भराकर शादी कराई गई। साथ ही एसओ समेत पुलिसकर्मियों ने दोनों को खुशी खुशी जीवन बिताने का आशीर्वाद दिया।
वहीं दोनों प्रेमी जोड़े ने महिला एसओ समेत थाने की सभी पुलिसकर्मियों को शुक्रिया अदा किया।