सही कहते हैं कि बच्चे नसमझ और मासूम होते हैं, उन्हे कुछ चीज की समझ नहींं होती है, होती है तो सिर्फ बस मां और पिता के प्यार, दुलार की. उत्तराखंड के जिला उधमसिंह नगर (रुद्रपुर) में भी एक मासूम बच्चे की नासमझी देखने को मिली.
दरअसल रुद्रपुर के विवेकनगर निवासी तीन साल की बच्ची ने पानी के धोखे में तेजाब गटक लिया। फिलहाल उसकी हालत में सुधार है।
ट्रांजिट कैंप निवासी दीपक की तीन वर्षीय पुत्री कीर्ति रविवार रात घर में सोयी हुई थी। रात में प्यास लगने पर वह उठ गई। इस दौरान कमरे में तेजाब की बोतल को वह पानी समझकर पीने लगी। तेजाब गटकते ही उसके मुंह से चीख निकल पड़ी। बच्ची की चीख सुनकर परिजन उठ गए और उसे जिला अस्पताल ले आए। चिकित्सक के मुताबिक बच्ची की हालत में सुधार है।