Dehradun : जब फ्रांसीसी महिला ने कहा 'धन्यवाद उत्तराखंड पुलिस' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जब फ्रांसीसी महिला ने कहा ‘धन्यवाद उत्तराखंड पुलिस’

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
khabar uk

khabar ukदेहरादून : इन दिनों उत्तराखंड के जंगल धधक रहे हैं औऱ पर्यावरण प्रदूषण भी फैल रहा है लेकिन सरकार मौन है. वहीं इसका खामियाजा जनता को औऱ मावेशियों को भुगतना पड़ रहा है.

वहीं बीती रात विदेशी महिला के साथ कुछ ऐसी घटना घटी की वर्दी धारी उसके लिए मसीहा बनकर आए जिसके बाद महिला ने उत्तराखंड पुलिस अधिकारी और कर्मचारी को धन्यवाद कहा.

दरअसल कल देर रात्रि जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत दो गाँव स्थित हिमालय फार्म को जंगल की भयानक आग ने चारों ओर से घेर लिया था। जिस कारण एक विदेशी महिला और फार्म का मैनेजर उसमें फंस गये थे। सूचना मिलते ही उत्तराखंड के सब इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र जोशी, चौकी प्रभारी ज्योलीकोट पुलिस टीम और फायर सर्विस के जवानों के साथ दो गाँव से 04 किलोमीटर खड़ी चढ़ाई चढ़कर हिमालय फार्म पहुंचे और फार्म के आस-पास की आग को उपलब्ध संसाधनों की सहायता से बुझाकर फार्म में फंसी फ्रांस की निवासी 25 वर्षीय महिला एलोइस और फार्म के मैनेजर पंकज रावत को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर ले आये। फ्रांससी महिला द्वारा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए थैंक्यू कहा.

Share This Article