DehradunBig News

पुलिसकर्मी से बाइक टच हुई तो युवक को बना दिया मुर्गा, वीडियो वायरल होने पर SSP ने किया सस्पेंड

राजधानी देहरादून से पुलिस की दबंगई का वीडियो सामने आया है. वीडियो में पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में एक युवक को बीच सड़क में मुर्गा बनाकर पीट रहा है. युवक की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसकी बाइक पुलिसकर्मी से टच हो गई. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो एसएसपी तक पहुंचा तो एसएसपी ने पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया.

पुलिसकर्मी से टच हुई बाइक तो सिखाने लगे सबक

देहरादून के सहसपुर थाना में नियुक्त हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार अपने निजी काम से शाम के समय सभावाला रोड पर गए हुए थे. सभावाला की ओर से आते हुए एक बाइक सवार युवक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे हेड कांस्टेबल को पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गया.

बीच सड़क पर युवक को बनाया मुर्गा

बाइक से टक्कर में हेड कांस्टेबल चोटिल हो गए. घटना के बाद उसी दिन थाने पर तैनात कांस्टेबल सौरभ कुमार ओर कुछ स्थानीय लोगों ने बाइक सवार युवक को सभावाला पुल पर पकड़ लिया. इस दौरान सौरभ कुमार ने युवक को बीच सड़क में मुर्गा बना दिया और उसके ऊपर अपनी टांग रख पिटाई कर दी.

वायरल वीडियो

SSP ने किया कांस्टेबल को सस्पेंड

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जब एसएसपी अजय सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल इसका संज्ञान लेते हुए आरोपी कांस्टेबल सौरभ कुमार को सस्पेंड कर पूरे प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी विकास नगर को सौंपी दी. एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि ‘कानून सभी के लिए बराबर हैं’. गुंडागर्दी करने वाला तब चाहे बदमाश हो या पुलिसकर्मी. किसी को भी बक्शा नहीं जायेगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button