रुद्रप्रयाग- तीन मई को बाबा केदार के कपाट खुलने के मौके पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी केदारधाम में मौजूद रह कर भगवान शिव की उपासना करेंगे। जिसके लिए प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर दी है। श्रीबदरी केदार मदिर समिति पीएम मोदी का भव्य स्वागत करेगी। लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये है कि बेशक पीएम मोदी लाल बत्ती हटाने
के फरमान के वक्त वीआईपी कल्चर खत्म होने का ऐलान कर चुके हों बावजूद इसके भगवान केदार के दर आम और खास का वर्गभेद बना रहेगा। जिस वक्त पीएम मोदी भगवान केदार की पूजा करेंगे उस वक्त मंदिर परिसर में सिर्फ वहीं लोग मौजूद रहेंगे जिनके पास प्रशासन की लिखित इजाजत होगी। सैकड़ों मील का सफर कर बाबा केदार के दर्शन के अभिलाषी आम श्रद्धालु उसके बाद ही अपने केदार के दर्शन कर पाएंगे जब पीएम मोदी केदारधाम से वापस चले जाएंगे। प्रशासन की माने तो ये व्यवस्था पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर की गई है।