National

PM मोदी कहते हैं कि दो गज की दूरी कोरोना की दवा, तो उससे ज्यादा ताकतवर कोरोनिल : बाबा रामदेव

ankita lokhandeबाबा रामदेव ने कोरोना से लड़ने के लिए कोरोनिल की दवा लॉन्च की और दावा किया की ये दवा 7 दिन में 100 प्रतिशत मरीजों को ठीक करेगी। साथ ही शत प्रतिशत कोरोना पर जीत हासिल करने का दावा पतंजलि ने किया लेकिन दवा के लॉन्चिंग के चंद घंटों बाद ही ये दवा विवादों से घिर गई औऱ आयुष मंत्रालय ने प्रचार प्रसार पर रोक लगाई और जवाब तलब किया। वहीं पतंजलि ने अपने दावे से पलटी मारी और जवाब में कहा कि उऩ्होंने कोरोना की दवा बनाने का दावा नहीं किया बल्कि इम्यूनिटी बूस्टर दवा का दावा किया।

वहीं आज बाबा रामदेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी कोरोनिल दवा को ताकतवर बताया है। उनके कोरोनिल को कोरोना की दवा कहे जाने पर उन्होंने पलटवार किया है। बाबा ने कहा कि पीएम जब कहते हैं कि कोरोना की दवा दो गज दूरी है तो उनकी कोरोनिल तो बहुत ज्यादा ताकतवर है। बाबा रामदेव ने कहा कि शब्दों के मायाजाल में हमें नहीं पड़ना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना की एक ही दवा है, दो गज की दूरी। जब दो गज की दूरी कोरोना की दवाई हो सकती है, कोरोनिल तो उससे बहुत ज्यादा ताकतवर है। बाबा ने कहा कि हम आज से बिना किसी कानूनन बाधा के कोरोनिल दवा को मार्केट में भेज रहे हैं। लोगों को हमारी दवा का इंतजार है।

बाबा रामदेव ने कहा कि कोरोनिल में गिलोय, अश्वगंधा और तुलसी का संतुलित मात्रा में मिश्रण है। कोरोनिल और श्वसारि का संयुक्त ट्रायल किया हुआ है। हमने इसको अलग-अलग ट्राई नहीं किया है। पतंजलि जान बचाने का काम करता है, जान लेने का नहीं।

बाबा रामदेव ने टिप्पणी करने वालों पर किया पलटवार

बाबा रामदेव ने कहा कि मेरी जाति और धर्म को लेकर भी टिप्पणियां की गईं। कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर यह बात भी फैला दी कि 7 दिनों में बाबा जेल चले जाएंगे। हमारी रिसर्च से ड्रग माफियाओं की चूलें हिल गईं। उनको लगता है कि कोट टाई पहनने वाले रिसर्च करते हैं ये भगवा पहने लंगोट वाले ने कैसे रिसर्च कर ली। मैं पूछता हूं कि क्या उन लोगों ने ठेका ले रखा है?

Back to top button