Entertainment : जब नीना गुप्ता हुई थी प्रेग्नेंट सतीश ने किया था शादी के लिए प्रपोज, कहा 'मैं हूं न, तू चिंता क्यों करती है?' वजह जान कर रह जाएंगे हैरान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जब नीना गुप्ता हुई थी प्रेग्नेंट सतीश ने किया था शादी के लिए प्रपोज, कहा ‘मैं हूं न, तू चिंता क्यों करती है?’ वजह जान कर रह जाएंगे हैरान

Sakshi Chhamalwan
5 Min Read
SATISH KAUSHIK, NINA GUPTA

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर की मौत से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सतीश की मौत का कारण हार्ट अटैक बतया जा रहा है। सतीश के निधन से हर कोई गहरे सदमे में है। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में तो दी ही हैं। लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ भी खूब सुर्ख़ियों में रही है।

प्रेग्नेंट नीना गुप्ता से शादी करना चाहते थे सतीश

सतीश के करियर की शुरुआती फिल्में जिनमें से ‘जाने भी दो यारों’ एक थी। इस फिल्म में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह और नीना गुप्ता के साथ काम किया था। इस दौरान उन्होंने नीना गुप्ता के सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। ये बात नीना ने अपनी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ में इसका खुलसा किया था। नीना ने बताया था कि जब वह क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से प्रेग्नेंट हो गई थीं, उस वक्त सतीश ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था, इतना ही नहीं वह उनके बच्चे को भी अपना नाम देना चाहते थे।

नीना गुप्ता ने अपनी किताब में बताया है की उस दौरान सतीश ने उनसे कुछ ऐसा कहा था जिसने उनका दिल जीत लिया था। सतीश कौशिक ने कहा था ‘मैं हूं न, तू चिंता क्यों करती है?’ “चिंता मत कर, अगर तुम्हारा बच्चा सांवला होगा, तो तुम कह सकती हो कि ये बच्चा मेरा है और हम शादी कर लेंगे। किसी को पता नहीं चलेगा।”

दोस्त बनकर नीना का सहारा बनना चाहते थे सतीश

नीना गुप्ता ने जब इसका खुलासा किया था तो सतीश का इस पर रिएक्शन आया था। एक इंटरव्यू में सतीश ने कहा कि वह और नीना 1975 से दोस्त थे। कुछ ही लोग उनकी गर्भावस्था के बारे में जानते थे। सतीश नहीं चाहते थे कि वह अकेली पड़ जाएं। इसलिए उन्होंने नीना के सामने ये प्रपोजल रखा था।

सतीश ने इंटरव्यू में कहा था “मैं उसे अकेला महसूस न होने देने के बारे में चिंतित था। आखिरकार, दोस्त इसी के लिए होते हैं, है ना?” उसने कहा कि उससे शादी करने का उसका प्रस्ताव ‘हास्य, चिंता, सम्मान और समर्थन का मिश्रण था’। उस समय नीना काफी इमोशनल हो गई थीं, नीना गुप्ता ने अपनी किताब में लिखा- यह बहुत ही दोस्ताना जैस्चर था। मेरी आंखों से आंसू आ गए कि देखो, मेरे कैसे फ्रेंड हैं, जिनके दिल में यह बात आई और उन्होंने मुझसे ऐसा कहा. मैं बहुत प्रभावित हो गई, मैं बहुत टच्ड थी. मैंने कहा थैंक्यू वेरी मच. लेकिन मुझे नहीं लगता इसकी जरूरत पड़ेगी।

शादी तो नहीं हुई लेकिन खास थी सतीश और नीना की दोस्ती

सतीश कौशिक और नीना गुप्ता की शादी तो नहीं हो पाई, लेकिन दोनों साल 1975 से अभी तक एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे. नीना गुप्ता जब प्रेग्नेंट थी, तब से दोनों की दोस्ती बरकरार थी. नीना गुप्ता के मुश्किल समय में सतीश कौशिक ने अपनी दोस्त से शादी करके उनका सहारा बनना चाहा था, तभी से दोनों की दोस्ती मजबूत होती चली गई। लेकिन अब सतीश कौशिक अपनी प्यारी दोस्त नीना गुप्ता को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए हैं।

नीना गुप्ता ने कहा गुडबाय कौशिकन

सतीश कौशिक के जाने के बाद से बॉलीवुड जगत की आंखें नम हैं। वहीं नीना गुप्ता ने भी इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट कर सतीश कौशिक को याद किया है। वीडियो में नीना गुप्ता ने बताया कि सिर्फ सतीश कौशिक ही उन्हें ‘नैंसी’ कहते थे। नीना ने कहा वह अपने पुराने दोस्त सतीश कौशिक के निधन से काफी आहत हैं। वीडियो में नीना ने आगे कहा, “आज सुबह-सुबह बहुत बुरी खबर के साथ मैं उठी। इस दुनिया में एक ही आदमी था जो मुझे नैंसी कहकर बुलाता था और मैं उसे कौशिकन कहकर बुलाती थी।

नीना बताती है बहुत पुराना साथ था हमारा। दिल्ली में कॉलेज के दिनों से साथ था हमारा…चाहे मिले या ना मिले। नहीं रहा वो अब।” अपने दोस्त को खोना नीना गुप्ता के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। वीडियो में अपने मैसेज में नीना ने कहा, “यह बहुत डरावना न्यूज है, बहुत बुरा। उसकी छोटी बच्ची वंशिका और उसकी पत्नी शशि, उनके लिए बहुत मुश्किल समय है और कुछ भी उनको चाहिए मैं हमेशा उनके साथ हूं। भगवान उनको हिम्मत दे…खास तौर पर वंशिका को। और क्या बोलूं…!”

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।