highlightNainital

देखिए VIDEO : जब ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरके सांसद अजय भट्ट के पांव

हल्द्वानी : पंजाबी जन कल्याण समिति द्वारा हल्द्वानी में बीते दिन लोहड़ी उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस दौरान अजय भट्ट ढोल नगाड़ों की धुन पर भांगड़ा करते हुए नजर आए. सांसद अजय भट्ट के पांव ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके।

वहीं अजय भट्ट को भांगड़ा करते देख मंच पर मौजूद लोगों ने भी उनका बखूबी साथ निभाया। वहीं उनके साथ भाजपा के कई अन्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे, लोहड़ी उत्सव में युवा कलाकारों द्वारा कई मनमोहक प्रस्तुतियां भी पेश की गई जिसे देखकर लोहड़ी उत्सव में मौजूद लोग बेहद खुश नजर आए, इस कार्यक्रम में पंजाबी समुदाय द्वारा धूमधाम से लोहड़ी मनाई गई।

Back to top button